वाल्मीकि महापंचायत ने स्वच्छता कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग
- Admin Admin
- Feb 17, 2025
हरिद्वार, 17 फ़रवरी (हि.स.)।अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत ने हरिद्वार महापौर और समस्त पार्षदों को सोमवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निगम में संविदा और मोहल्ला स्वच्छता समिति के माध्यम से सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई।
इस मौके पर महापंचायत के प्रतिनिधियों ने कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने नगर निगम से इस मुद्दे पर जल्द कदम उठाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



