विधान सभा अध्‍यक्ष देवनानी ने की उपरा‍ष्‍ट्रपति और लोकसभा अध्‍यक्ष से शिष्टाचार मुलाक़ात

जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को एक दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान संसद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार मुलाकात की।

देवनानी ने उपराष्‍ट्रपति धनखड़ को राजस्थान विधानसभा में एक वर्ष में किये गये नवचारों पर आधारित पुस्तक ‘‘ राजस्‍थान विधान सभा में अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी के नवाचारों का एक वर्ष ’’ की प्रति भेंट की। उपराष्‍ट्रपति ने देवनानी द्वारा राजस्‍थान विधान सभा में किये गये नवाचारों की सराहना की और अन्‍य विधानसभाओं के लिए नवाचारों को प्रेरणास्‍त्रोत बताया। धनखड़ ने देवनानी को इस रचनात्‍मक प्रयास के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

देवनानी ने दिल्‍ली में लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला को पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर अभिवादन किया। उन्‍होंने बिरला से संसदीय प्रणाली और लोकतान्त्रिक मूल्‍यों से संबंधित विषयों पर चर्चा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर