
पानीपत, 21 मार्च (हि.स.)। पानीपत के थाना इसराना क्षेत्र में एक ढाबे से महिंद्रा ट्रक चोरी हो गया। रूहल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक बिट्टू ने शुक्रवार काे थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी का ड्राइवर ट्रक को ढाबे पर खडा कर गांव चला गया था इसी का फायदा उठा कर चोरों ने ट्रक पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार 18 मार्च को कंपनी का ड्राइवर साहब सिंह शाम 7:30 बजे ट्रक को गांव शाहपुर के एक ढाबे पर खडा कर गया था। उसने चाबी ढाबे मालिक के पास छोड़ दी और अपने गांव बुआना लाखु चला गया। किसी काम में व्यस्त होने के कारण वह अगले दिन नहीं आ सका। जब तीसरे दिन शाम 5:30 बजे ड्राइवर ढाबे पर पहुंचा, तो ट्रक वहां नहीं था। ढाबे के मालिक ने कहा कि उन्हें ट्रक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यहां रोज कई गाड़ियां खड़ी रहती हैं। ड्राइवर ने चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी और कंपनी मालिक को भी फोन किया। मालिक ने मौके पर पहुंचकर थाना इसराना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है। थाना इसराना के कार्यवाहक एसएचओ नवीन ने बताया कि 20 मार्च को बिट्टू की शिकायत पर ट्रक चोरी का मामला दर्ज किया है ओर ट्रक की चाबी ढाबा मालिक से लेकर थाने में जमा करा दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा