यमुनानगर: प्रयागराज महाकुंभ यात्रा के लिए सीधी बस सेवा का हुआ शुभारंभ

यमुनानगर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार के दिशा निर्देश पर यमुनानगर से भी प्रयागराज के लिए सीधी बस यात्रा का शुभारम्भ किया गया। यात्री बस को रोडवेज डिपो के प्रबंधक संजय रावल ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर प्रयागराज कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

बुधवार को यमुनानगर से प्रयागराज महाकुंभ के दर्शन व आस्था की डुबकी लगाने जाने वाले यात्रियों के लिए यमुनानगर से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा का शुभारंभ यमुनानगर रोडवेज प्रबंधक संजय रावल ने हरी झंडी देखकर बस को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आज हरियाणा के लगभग सभी 22 जिलों से प्रयागराज के लिए प्रतिदिन सीधी बस यात्रा चलाई गई है। जिसमें हर जिले से जाने वाले यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। प्रतिदिन यह बस यमुनानगर से दिन के 12 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह वहां पहुंचेगी और वापसी वहां से रात को 7 बजे चलेगी जो तीसरे दिन यहां पर पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि इस बस का किराया यमुनानगर से प्रयागराज का 1183 रुपये एक तरफ का रखा गया है। यह बहुत ही कम किराया है जो जनता की सुविधा के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा कि बस में दो चालक होंगे और यह बस वाया दिल्ली, कानपुर होते हुए प्रयागराज जाएगी। इसमें हैप्पी कार्ड वाले लाभार्थी व वरिष्ठ नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। वह भी यात्रा कर महाकुंभ दर्शन के लिए प्रयागराज जा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर