जींद, 2 फ़रवरी (हि.स.)। गांव रामराये स्थित भगवान परशुराम के मंदिर को शनिवार रात को ताला तोड़ की तीन मूर्तियों से नोटों की माला तथा तीन दान पात्रों को तोड़ कर नगदी को चोरी कर लिया। सदर थाना पुलिस ने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
गांव रामराये भगवान परशुराम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मेजर राजबीर ने पुलिस को दी शिकायत में रविवार काे बताया कि बीती रात चोरों ने भगवान परशुराम मंदिर का ताला तोड़ कर भगवान परशुराम, मां रेणुका, महर्षि जमदग्रि, हनुमान की मूर्तियों से नोटो की माला, वहां रखे तीन दान पात्रों को तोड़ कर उनमें रखी दानराशि को चोरी कर लिया। चोरों ने स्टोर रूम से तांबा तथा पीतल के बर्तन, देशी घी का टीन समेत अन्य सामान को चोरी कर लिया। चोर चोरी की वारदातों में प्रयोग किए गए सामान को मौके पर छोड़ गए। घटना का सुबह उस समय पता चला जब मंदिर का पुजारी पूजा अर्चना के लिए वहां पर पहुंचे। सदर थाना पुलिस ने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि मंदिर कमेटी के प्रधान की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा