कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले की जिला अधिवक्ता संघ ने की निंदा
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

धमतरी, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ धमतरी ने जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए कायराना आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के प्रति गहरी शोक एवं संवेदना व्यक्त की है। संघ ने बुधवार को बैठक आयोजित कर निर्दोष पर्यटकों को श्रध्दांजलि दी है।
संघ ने इस घृणित कृत्य की कड़ी शब्दों में निंदा की है। निहत्थे और शांतिप्रिय नागरिकों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया गया। यह बर्बर घटना मानवता के मूल्यों पर सीधा प्रहार है। यह आतंकवादियों की हिंसा और नफरत की विचारधारा को दर्शाती है। जिला अधिवक्ता संघ, धमतरी, दृढ़ता से मानता है कि इस प्रकार की आतंकी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाना अत्यंत आवश्यक है। संघ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है कि जिला अधिवक्ता संघ, धमतरी, पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।
संघ इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है और इसे मानवता के विरुद्ध एक जघन्य अपराध मानता है। संघ भारत सरकार से मांग करती है कि वह इस घटना की गहन जांच करे और इसमें शामिल सभी आतंकवादियों एवं उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जम्मू एवं कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाए और क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करे। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ धमतरी के अध्यक्ष बीके सिंह, सचिव सौरभ मिश्रा, उपाध्यक्ष नंदकुमार, पूर्व उपाध्यक्ष जानकी तिवारी, महिला उपाध्यक्ष सीमा सोनी, वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू, लील पटेल, सुनील कुमार सोलंके, भीखम लाल सिन्हा, गोपी कुर्रे, ग्रेवेंद्र पटेल, अजीत साहू, दानीराम साहू, पीयूष देवांगन, विपिन पवार, विपिन जैसवानी, भूपेश प्रजापति, अशोक उदासी, यशवंत साहू, यशवंत कौशिक, तारा देवांगन एवं जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण उपस्थिति रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा