जिला पुलिस जम्मू ने जीएचएसएस बिश्नाह में (सीएपी) के तहत रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

जम्मू , 25 मार्च (हि.स.)। चल रहे सिविक एक्शन प्रोग्राम (सीएपी) में जीएचएसएस बिश्नाह में गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बिश्नाह के स्टाफ/छात्रों और जिला पुलिस जम्मू की टीम के बीच रस्साकशी (लड़कियों) का फाइनल मैच हुआ। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद जिला पुलिस जम्मू की महिला टीम ने जीएचएसएस बिश्नाह की टीम को हराकर मैच जीत लिया।
इस अवसर पर जीएचएसएस की प्रिंसिपल अंजू गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस मैच को एसपी मुख्यालय जम्मू इरशाद हुसैन राथर-जेकेपीएस और एसएचओ बिश्नाह इंस्पेक्टर सुशील चौधरी के अलावा क्षेत्र के स्थानीय लोगों और मीडिया जगत के सदस्यों ने देखा। विजेता टीम को इस अवसर पर नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए एसपी मुख्यालय जम्मू ने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस युवाओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखने के लिए रचनात्मक पहल के रूप में खेल गतिविधियों के माध्यम से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम को स्थानीय समुदाय विशेष रूप से युवाओं से व्यापक सराहना मिली जिन्होंने बिश्नाह और आस-पास के क्षेत्रों में सकारात्मक और स्वस्थ जुड़ाव को बढ़ावा देने में पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता