हिसार न्यायालय परिसर में शुरू हुई आपातकालीन चिकित्सा सेवा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया मेडिकल डिस्पेंसरी का उद्घाटनहिसार, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिला न्यायालय परिसर में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत मेडिकल डिस्पेंसरी की शुरुआत की गई है। इस सुविधा का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने कहा की यह पहल न्यायिक परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और हमारी बार-बेंच की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह डिस्पेंसरी निश्चित रूप से इस परिसर के जरूरतमंदों को त्वरित और विश्वसनीय चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी। हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा और सचिव एडवोकेट समीर भाटिया ने बताया कि यह मेडिकल डिस्पेंसरी पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जसगुरप्रीत सिंह पूरी के समक्ष रखी गई थी जो बार एसोसिएशन की वर्षों पुरानी मांग थी। जस्टिस पुरी ने हाल के दौरे में इसे जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया था जो आज बार एसोसिएशन की मेडिकल डिस्पेंसरी की मांग पूरी हो चुकी है। उन्होंने इस सुविधा को साकार करने में सहयोग देने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश मित्तल और सीएमओ डॉ. सपना गहलावत का आभार व्यक्त किया। प्रधान संदीप बूरा ने कहा की इस डिस्पेंसरी के शुरू होने से अधिवक्ताओं, न्यायालय कर्मियों और मुवक्किलों को आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं न्यायालय परिसर के अंदर ही सुलभ हो सकेंगी। हिसार बार एसोसिएशन के सचिव समीर भाटिया ने इस सुविधा को न्यायिक परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और इसे निरंतर प्रभावी बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर उपप्रधान विकास पूनिया, सहसचिव सुनील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सुनील सहदेव, अधिवक्ता प्रेमचंद मित्तल, गीतांजलि शर्मा, सोहनलाल वधवा, बजरंग इंदल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर