
धौलपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। कला एवं संस्कृति को समर्पित संस्था संस्कार भारती की ओर से मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस को भू अलंकरण दिवस के रूप में मनाया गया। भू अलंकरण दिवस पर स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था के कार्यकर्ताओं, बालिकाओं और विद्यालयी स्टॉफ ने रंगोली बनाकर, पक्षियों के लिए परिंडे रखकर और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्कूली बालिका लकी बघेल, नेहा, वंदना, सुहानी शर्मा एवं शिवानी आदि ने रंगोली बनाकर धरती माता का श्रृंगार किया। बालिकाओं ने परिंडे रखकर व वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम में संस्कार भारती के जिला संयोजक मुकेश सूतैल ने कहा कि पृथ्वी मानव जीवन में अन्न एवं जल आदि को उपलब्ध कराती है। हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए, कि हम लोग इसका संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि पृथ्वी हमारी माता है। हम सब उसको स्वच्छ और हरा भरा बनाने में सहयोग कर सकते हैं। व्याख्याता भगवान सिंह मीणा ने कहा कि हमें अपने जीवन में पेड़ों के महत्व को समझना चाहिए और जीवन को बचाने, पृथ्वी पर पर्यावरण को बचाने और पृथ्वी को हरा-भरा बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में समाजसेवी गोविंद प्रसाद शर्मा, उप प्राचार्य बिंदुरानी एवं मनोज कुमार झा सहित अन्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप