अलवर कलक्टर ने किया जिला स्तरीय संविधान प्रदर्शनी का शुभारम्भ

अलवर , 26 नवंबर (हि.स.)। अलवर कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सूचना केंद्र में लगाई गई जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ फीता काटकर किया।

जिला कलक्टर डॉ. शुक्ला ने संविधान दिवस की शुभकामनायें प्रेषित कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार संविधान दिवस पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में संविधान निर्माण की यात्रा को ऐतिहासिक चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। उन्होंने आमजन से प्रदर्शनी के अवलोकन का आह्वान किया। उन्होंने कहा की संविधान निर्माण की यात्रा को जानने के लिए जिले स्कूलो से विद्यार्थियों को अवलोकन कराया जावेगा।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक मनोज कुमार ने बताया की आमजन के लिए यह प्रदर्शनी नियमित रूप से कार्यालय समय में खुली रखेगी। सभी नागरिक इसका निःशुल्क अवलोकन कर सकते है।

सेल्फी पॉइंट रहा आकर्षण का केंद्

प्रदर्शनी में लगाया गया संविधान सेल्फी पॉइंट भी हर वर्ग का आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें युवा वर्ग ने बढ चढकर सेल्फी लेकर संविधान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम मुकेश कायथवाल, नगर निगम आयुक्त जीतेन्द्र सिंह नरुका, सीएमएचओ डॉ. योगेंद्र शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश बैरवा, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकांत, नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक तोताराम गुर्जर एवं गोरधन सिंह सिसोदिया, सतीश यादव, रजनीश जैमन सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

----------------------------------------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

   

सम्बंधित खबर