15 हजार के दो इनामी अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी 4 मार्च (हि.स.)। चोरी व लूट जैसे अपराधिक कार्यों में लिप्त यू पी गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने में थाना रामनगर की पुलिस ने सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर के सौरभ श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी ने अनवरगंज लखनऊ से यू पी गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15- 15 हजार रुपए के इनामिया अपराधी सलमान पुत्र इसरार व जावेद अंसारी पुत्र अहमद अंसारी निवासी मोहल्ला रामनगर -1 मीनार मस्जिद थाना सफदरगंज लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना रामनगर में दो तथा थाना फतेहपुर व असंद्रा में चोरी व लूट के मुकदमे दर्ज हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर