फुटपाथों पर न हो राहगीरों को परेशानी, अतिरिक्त मनपा आयुक्त का निर्देश
- Admin Admin
- May 14, 2025

मुंबई, 14 मई (हि.स.)। अतिरिक्त मनपा आयुक्य (परियोजना) अभिजीत बांगर ने सीसी रोड के फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने हिदायत दी है बुजुर्गों, विकलांगों, दृष्टिबाधितों सहित सामान्य राहगीरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसका ख्याल रखा जाए कि बारिश के दौऱान मुंबई को लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
बांगर ने मुलुंड (पूर्व) में होली एंजेल्स हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज क्षेत्र, पवई में कस्टम्स कॉलोनी क्षेत्र, हीरानंदानी ओल्ड बाजार क्षेत्र, चेंबूर सहकार नगर के साकी विहार रोड और शेल कॉलोनी रोड का दौरा कर काम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि
सीसी रोड के किनारे फुटपाथ पैदल यात्रियों के लिए सुलभ और अनुकूल होने चाहिए। सीसी रोड का काम पूरा होने के बाद बारिश में लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
बांगर के अनुसार इस महीने की 20तारीख तक फुटपाथ गुणवत्ता कंक्रीट (पीक्यूसी) बिछा दिया जाएगा। इसके बादशेष कार्यों पर ध्यान दिया जाएगा। होली एंजेल्स हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज परिसर में सीसी रोड का काम पूरा हो चुका है और जोड़ों को ज्वाइंट फीलिंग से भरने का काम शुरू है। सड़क के जोड़ों को भरने के लिए एब्रो टेपका इस्तेमाल किया गया है।जोड़ों को भरते समय सिलिकॉन सीलेंट/डामर का उपयोग करते समय एब्रो टेप का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार