बीजेपी नेता केलकर ने शुरू किया ठाणे में मिडिया सेंटर

मुंबई ,23अक्टूबर ( हि.स.) । विधानसभा चुनाव में जनता महायुति को वैसे ही समर्थन देगी जैसे उन्होंने लोकसभा चुनाव में दिया था। ऐसा मानना ​​है बीजेपी, शिवसेना, रिपाई महायुति के उम्मीदवार . संजय केलकर ने व्यक्त किये। ठाणे शहर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए बनाए गए भाजपा के कोंकण संभाग के दूसरे मीडिया सेंटर का आज उद्घाटन किया गया। ठाणे के कपूरबावड़ी जंक्शन पर लेक सिटी मॉल में गोयनका स्कूल की पहली मंजिल पर हॉल में भाजपा के कोंकण क्षेत्रीय मीडिया केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर, पूर्व सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केशव उपाध्याय, विधायक निरंजन डावखरे, भाजपा ठाणे जिला अध्यक्ष संजय वाघुले, प्रवक्ता सागर भादे समूह नेता मनोहर डुंबरे, पार्षद मृणाल पेंडसे, ठाणे शहर विधानसभा क्षेत्र प्रमुख सुभाष काले, सुजय पाटकी, परेश ठक्कर, सचिन मोरे आदि उपस्थित थे। विनय सहस्त्रबुद्धे ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र में छह पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं। एक तरह से यह विश्वयुद्ध है. जिस तरह महाभारत में संजय की नजर कुरुक्षेत्र पर थी, उसी तरह ठाणे के उम्मीदवार विधायक संजय केलकर की भी नजर ठाणे पर है. ।विशेष रूप से, भाजपा का कोंकण संभाग का मीडिया सेंटर केलकर के ठाणे विधानसभा क्षेत्र में शुरू हो रहा है। इसे खास बताया जा रहा है.। इस कार्यक्रम में आएं. निरंजन डावखरे, जिला अध्यक्ष संजय वाघुले और अन्य ने भी भाजपा के मीडिया सेंटर की पहल की सराहना की.।

भारतीय जनता पार्टी राज्य में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है और हम एक महागठबंधन के रूप में हर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, फिर विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में अगले महीने होने वाली सभी घटनाएं एक ही स्थान पर मीडिया को आसानी से उपलब्ध होनी चाहिए। इसके लिए ठाणे शहर के एक केंद्रीय स्थान पर इंटरनेट सहित सभी सुविधाओं से सुसज्जित एक मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। यहां भारतीय जनता पार्टी की सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ-साथ नेताओं के इंटरव्यू भी उपलब्ध कराए गए हैं। इस बारे में बताते हुए ठाणे विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय.ने बताया कि बीजेपी ने संजय केलकर के काम को देखते हुए उनका चयन किया है. और संजय केलकर तीसरी बार बहुमत से निर्वाचित होंगे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर