कैथल के अंबेडकर महाविद्यालय में उमंग उत्सव आयोजित

कैथल, 3 मार्च (हि.स.)। डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय कैथल में सोमवार को उमंग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर जसपाल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।

आज भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ और पेंटिंग कला का आयोजन करवाया गया | इस उमंग उत्सव कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर इंदु गाबा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के परिणामों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि कविता पाठ में बीटीएम प्रथम वर्ष के छात्र केशव ने प्रथम स्थान, बीएमसी प्रथम वर्ष की छात्रा अंजली व शीतल ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रदीप ने प्रथम स्थान, एम कॉम प्रथम वर्ष के छात्र साहिल ने द्वितीय स्थान व बीएमसी प्रथम वर्ष की छात्रा शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग कला में आकाश प्रथम, ईशु द्वितीय व संजीवनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उमंग उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के टीचिंग स्टॉफ व छात्रों का योगदान सराहनीय रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर