ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

सरायकेला, 08 अप्रैल (हि.स.)। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जरवा गांव में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट जाने से उसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान आसन समासी (24) के रूप में हुई है, जो तमाड़ थाना क्षेत्र के मराईंगपीड़ी गांव का निवासी है।

बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ महीनों से ईचागढ़ में रहकर ट्रैक्टर चालक का काम कर रहा था। मंगलवार को वह ट्रैक्टर में बालू लोड कर सप्लाई देने जा रहा था। इसी दौरान जरवा गांव के पास एक बड़े बंपर (ठोकर) पर ब्रेक लगाते ही ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे चालक उसी में दब गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे बाहर निकाला। उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। एमजीएम अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिवार को हादसे की सूचना दे दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर