
भागलपुर, 6 मार्च (हि.स.)। मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने गुरुवार को जिले के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके पूर्व डीआरएम अपने स्पेशल सैलून से रेल विभाग के अधिकारियों के साथ सुल्तानगंज पहुंचे। इस दौरान डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने अमृत भारत योजना के तहत हो रहे सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का जायजा लेते हुए फेज वन का कार्य जल्द पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि आनेवाले मार्च तक कार्य लगभगपूर्ण हो जाएगा। इस दौरान डीआरएम ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का सोन्दर्यीकरण होना है। फेज वन का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। जल्द ही फेज टू का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के दौरान अजगैबीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुल्तानगंज स्टेशन पर इस वर्ष से विशेष सुविधा उपलब्ध होगी।
सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर कांवरिया विश्राम गृह का निर्माण रेल प्रशासन के द्वारा की गई है, जिसमें कांवरियों को बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे कांवरियों को अजगैबीनाथ धाम में एक बेहतर अनुभूति महसूस होगी। इस दौरान सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर, आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित रेल पुलिसकर्मी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर