सोलन में पहली बार प्रिवेंटिव डिटेंशन की कार्रवाई, मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए कदम
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

सोलन, 09 अप्रैल (हि.स.)। सोलन में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने पहली बार प्रिवेंटिव डिटेंशन यानी निवारक हिरासत की कार्रवाई की है। इसका मुख्य उद्देश्य आदतन अपराधियों को पुनः आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने से रोकना है।
सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अपने अभियान के तहत नशा तस्करों के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है और उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार, पुलिस ने उन कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित किया है जो एक से अधिक बार इस अपराध में पकड़े जाने के बाद जमानत पर बाहर आकर फिर से नशे की तस्करी में संलिप्त हो जाते थे।
सोलन पुलिस ने अब प्रिवेंटिव डिटेंशन की प्रक्रिया अपनाते हुए मादक पदार्थ तस्करी करने वाले आदतन अपराधियों को निवारक हिरासत में रखने की कार्यवाही शुरू की है। इसके तहत पीआईटी एनडीपीएस एक्ट 1988 के प्रावधानों का पालन किया जा रहा है।
हाल ही में सोलन पुलिस ने आदतन अपराधी हितेंद्र कुमार, जो तहसील अर्की का निवासी है, को हिरासत में लिया और उसे तीन महीने के लिए जेल भेज दिया। हितेंद्र के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत चार मामले दर्ज हैं। वह कोर्ट से जमानत पर बाहर था लेकिन इसके बावजूद मादक पदार्थ तस्करी में सक्रिय था।
सोलन पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े 11 अन्य आदतन अपराधियों को निवारक हिरासत में रखने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजे हैं। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी आदतन अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत नशे की तस्करी के सभी पहलुओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसमें मादक पदार्थों की सप्लाई और डिमांड साइड दोनों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान के तहत 125 अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 53 अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क को तोड़ा गया। इसके साथ ही नशे से अर्जित 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां भी जब्त की गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा