न्यूजीलैंड की महिला के साथ लूटपाट के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। उत्तरपश्चिम जिले की सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने न्यूजीलैंड की महिला के साथ हुई लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए दाे

आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान करण भसीन (35) और मोनू उर्फ रघु (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है।

पूछताछ के दौरान आरोपित करण ने खुलासा किया है कि वह ठीक-ठाक परिवार से संबंध रखता है। उसके मॉडल टाउन और मुखर्जी नगर इलाके में खुद के तीन फ्लैट हैं। इनका 1.50 लाख रुपये किराया आता है। करण पहले भी झपटमारी के दो मामलों में शामिल रह चुका है। वर्ष 2012 में दिल्ली की एक अदालत ने करण को दुष्कर्म के मामले में दोषी मानते हुए आठ साल की सजा सुनाई थी।

उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बुधवार को बताया कि दो अप्रैल को कोहाट एंक्लेव में बाइक सवार बदमाशों ने न्यूजीलैंड की नागरिक महिला सोमना चौधरी का बैग लूट लिया था। उसमें उनका पासपोर्ट, ओसीआई कार्ड, आधार, पैन, डेबिट कार्ड के अलावा विदेशी मुद्रा थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। करीब 150 कैमरों की जांच के बाद पुलिस को बदमाशों की आखिरी लोकेशन राजधानी कॉलेज, राजौरी गार्डन के पास मिली। जिसके बाद पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर