मेंढर में लगातार बारिश से जनजीवन ठप, सड़क संपर्क बाधित
- Admin Admin
- Sep 09, 2025
जम्मू, 9 सितंबर (हि.स.)। पुंछ जिले के मेंढर उपमंडल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन के कारण सड़क संपर्क लगभग ठप हो गया है जिससे लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है।
मेंढर के कलाबन मोहल्ला खतैन गांव में तेज बारिश और तूफानी लहरों से लोगों की ज़मीन और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने सरकार और कैबिनेट मंत्री जावेद अहमद राणा से अपील की है कि प्रशासनिक टीम को मौके पर भेजकर स्थिति का जायज़ा लिया जाए और प्रभावित लोगों को राहत उपलब्ध कराई जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



