कैथल में दुर्गा शक्ति की टीम के साथ मारपीट, महिला सिपाही की उंगली तोड़ी
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
घर छोड़ कर जा रही महिला को पति के पास छोड़ने गई थी पुलिस की टीम
कैथल, 9 जनवरी (हि.स.)। आपसी तकरार में घर छोड़कर जा रही महिला को उसके पति के पास वापस छोड़ने गई दुर्गा शक्ति की महिला पुलिस टीम को महिला के पति ने कमरे में बंद कर दिया और उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। महिला सिपाही की शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने पति के खिलाफ बुधवार देर रात मामला दर्ज कर लिया है। दुर्गा शक्ति पुलिस टीम कैथल में तैनात सिपाही प्रियंका ने थाना शहर में दी शिकायत में बताया कि वह सात जनवरी को दुर्गा शक्ति गाड़ी में इंचार्ज एएसआई श्वेता तथा शिवकुमार के साथ में ड्यूटी पर थी।
उन्हें कंट्रोल रूम कैथल से सूचना प्राप्त हुई कि कैथल के बस स्टैंड पर एक महिला दो-तीन घंटे से खड़ी है। सूचना के आधार पर जब वह बस स्टैंड पर पहुंचे तो एक महिला लावारिस हालत में मिली। पूछने पर उसने अपना नाम नैना पत्नी सुनील कुमार निवासी चिरंजीव कॉलोनी खुराना रोड कैथल बतलाया। उसने कहा कि उसके साथ उसके पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया है।
दुर्गा शक्ति पुलिस टीम महिला को लेकर उसे उसके घर छोड़ने चले गई। जब वह उनके घर पहुंचे तो नैना का पति सुनील उनके साथ गाली गलौज करने लगा। उसने व एएसआई श्वेता ने उसे काफी समझाया, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। आरोप है कि उसने अपने मकान का गेट बंद कर लिया तथा उनके साथ मारपीट करते हुए उनके साथ हाथापाई करने लगा। सुनील ने उसका हाथ मरोड़ दिया। जिस कारण उसकी उंगली टूट गई। सुनील उनके साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी देता रहा। जांच अधिकारी थाना शहर प्रभारी सनेश कुमार ने बताया कि सुनील के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज