गुरुद्वारा प्रधान पद पर परमदीप सिंह कालरा का रहा कब्जा, दूसरी बार फिर बने प्रधान

बधाई देते समर्थकगुरुद्वारा प्रधान को बधाई देते समर्थक

रामगढ़, 9 जनवरी (हि.स.)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में प्रधान पद पर परमदीप सिंह कालरा का ही कब्जा रहा। वे दूसरी बार फिर प्रधान चुने गए। इस बार भी उन्होंने भारी मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी परमिंदर सिंह उर्फ पप्पू जस्सल को पराजित किया है। गुरुवार को समाज के तरफ से कुल 352 वोट डाले गए थे। मतगणना के बाद तीन वोट रद्द किए गए। सर्वाधिक 235 वोट परमदीप सिंह कालरा उर्फ जानू सरदार को मिला। उनके प्रतिद्वंदी परमिंदर सिंह उर्फ पप्पू जस्सल को 114 मतों से ही संतोष करना पड़ा।

चुनाव के परिणाम आने के बाद विजयी उम्मीदवार परमिंदर सिंह कालरा उर्फ जानू ने समाज के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से बेहतर करने का अवसर हमें दिया गया है। नए सत्र में बेहतर काम कर मिशाल बनाया जाएगा । काम किया है और बेहतर काम करेंगे। समाज के लिये हर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से काम को किया जाएगा। इस दौरान जानू ने संगतों का आभार व्यक्त किया‌। उन्होंने कहा कि इस जिम्मेवारी को ईमानदारी व कर्तव्य के साथ समाजहित में निर्वहन करेंगे।

जीत होने के बाद प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने दरबार में मत्था टेका। प्रधान परमदीप सिंह कालरा जानू की जीत पर समर्थकों ने खुशियां मनाई। फूल माला पहना कर स्वागत किया।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के प्रधान पद सत्र (2024-27) के लिए गुरुवार को चुनाव शांतिपूर्ण संप्पन हो गया। मतदान एवं मतगणना की सारी प्रकिया गुरुद्वारा परिसर में पूरी की गई। मतदान गुरुवार को प्रात: नौ बजे से प्रारंभ होकर दिन के तीन बजे तक चला। साढे़ तीन बजे से मतगणना प्रारंभ की गई। पहला मतदान जगजीत सिंह सोनी एवं प्रीतलाल सिंह छाबडा ने संयुक्त रूप से दिया। वहीं अंतिम वोट चुनाव कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चमन ने दिया।

मतगणना पूरी होने के बाद चुनाव कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चमन, चुनाव कमेटी के सदस्य गुरप्रीत सिंह चाना, हरमिंदर सिंह जॉली एवं कवंलजीत सिंह लांबा ने परिणामों की विधिवत घोषणा की। शुक्रवार की सुबह दीवान पर विजयी उम्मीदवार को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर