जिलाधिकारी  के निरीक्षण में कम मिले छात्र, अध्यापिका मिली गायब

बागपत, 28 अक्टूबर (हि.स.)।बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय, गौरीपुर जवाहर नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 50 प्रतिशत से कम छात्रों की उपस्थिति मिली है। दो अध्यापिका भी बहाना बनाकर स्कूल से गायब मिली। नाराज जिलाधिकारी ने कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

बता दें कि विद्यालय में कुल 211 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें से केवल 96 विद्यार्थी ही सोमवार को विद्यालय में उपस्थित मिले। लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की, सुधार करने के निर्देश दिए। छात्रों को शिक्षण कार्य देने के लिए विद्यालय में 4 अध्यापक कार्यरत हैं। उनमें से मात्र एक अध्यापक शिक्षा कार्य देती मिलीद्। अन्य सभी किसी न किसी बहाने बाहर थी। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल के समय कार्यालय के समय अन्य कार्य किए जाएं। जो दायित्व उनका निर्धारण किया जाए स्कूल का समय 9:00 से 3:00 बजे तक है उसमें शिक्षण कार्य किया जाए। बूथ लेवल ऑफिसर के कार्य सम्बंधित के लिए 3 बजे के बाद किया जाए। मिड डे मील में क्वालिटी खराब मिलने पर भी जिलाधिकारी ने फटकार लगाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

   

सम्बंधित खबर