सोनीपत से दिल्ली आईएसबीटी तक चलेंगी ई-बसें

सोनीपत, 4 मार्च (हि.स.)। सोनीपत से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी

है। रोडवेज डिपो सोनीपत ने कुंडली बॉर्डर तक चलने वाली ई-बसों को दिल्ली आईएसबीटी तक

विस्तारित करने की योजना बनाई है। इस योजना के लिए मुख्यालय को मंजूरी के लिए पत्र

भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही जल्द ही ये बसें दिल्ली तक दौड़ेंगी, जिससे यात्रियों

को बेहतर सुविधा मिलेगी और रोडवेज की आय में भी इजाफा होगा।

हरियाणा सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए

सोनीपत डिपो को पांच ई-बसें प्रदान की थीं। ट्रायल रन के बाद 26 जनवरी को इन्हें आधिकारिक

रूप से रोडवेज बेड़े में शामिल किया गया। वर्तमान में ये बसें सोनीपत से बहालगढ़ और

कुंडली बॉर्डर तक चल रही हैं। इन बसों के लिए मुरथल में चार्जिंग स्टेशन भी तैयार किया

गया है। दिल्ली सरकार द्वारा बीएस-4 श्रेणी की डीजल बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध के

कारण यात्रियों को बसों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में सोनीपत से दिल्ली

रूट पर 30 से 40 बसें चलती हैं, लेकिन बीएस-4 बसों पर रोक के कारण यात्रियों को लंबा

इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में ई-बसों के संचालन से यात्रियों को आरामदायक और एसी यात्रा

का अनुभव मिलेगा। सोनीपत से कुंडली बॉर्डर तक ई-बसों के लिए 24 स्टॉपेज बनाए गए हैं।

इनमें मामा भांजा चौक, सिक्का कॉलोनी, ट्यूलिप अस्पताल, बहालगढ़ चौक, राई बस अड्डा,

टीडीआई मॉल और कुंडली बॉर्डर शामिल हैं। मंजूरी मिलने के बाद ये बसें दिल्ली आईएसबीटी

तक भी चलेंगी।

सोनीपत डिपो के जीएम संजय कुमार ने बताया कि डिपो में पांच

ई-बसें हैं, जो अभी सोनीपत से बहालगढ़ और कुंडली बॉर्डर तक चल रही हैं। इन्हें दिल्ली

तक चलाने की योजना है। मुख्यालय को मंजूरी के लिए पत्र भेजा गया है। स्वीकृति मिलने

पर जल्द ही बसों का संचालन शुरू होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर