विरोध करने पर महिला की हत्या, चालक ने अंधेरी सड़क पर हेडलाइट बंद कर कुचला
- Admin Admin
- Oct 21, 2024
नदिया, 21 अक्टूबर (हि.स.)। नदिया जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रानाघाट के तहत आने वाले ताहेरपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक महिला को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कुचल दिया। इस घटना में पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। मृतक महिला का नाम तंद्रा विश्वास (32) है, जो अपने पति सुजन विश्वास के साथ बाइक से घर लौट रही थी।
पुलिस के अनुसार, सुजन विश्वास, जो स्थानीय औषधि व्यवसायी हैं, अपनी पत्नी तंद्रा को लेकर बाइक से रात को दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में एक इंजन वैन चालक से बाइक खड़ी करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के बाद इंजन वैन चालक ने एक पिकअप वैन को फोन करके बुलाया। झगड़ा सुलझने के कुछ समय बाद ही पिकअप वैन चालक ने अचानक अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई और तंद्रा विश्वास को कुचलते हुए भाग निकला।
सूत्रों के अनुसार, रविवार रात सुजन और तंद्रा बाइक पर ताहेरपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में तंद्रा का चश्मा गिर गया, जिसे उठाने के लिए उन्होंने बाइक रोकी। उसी वक्त एक इंजन वैन आ रही थी और वैन चालक ने तंद्रा और सुजन के साथ गाली-गलौज की। सुजन ने इसका विरोध किया और दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई। इसके बाद वैन चालक ने पिकअप वैन को फोन करके बुलाया। कुछ ही देर में पिकअप वैन चालक वहां पहुंचा और उसने सुजन के साथ मारपीट शुरू कर दी। मामला सुलझने के बाद दोनों पक्ष अपनी-अपनी दिशा में जाने लगे।
लेकिन, पिकअप वैन चालक ने अचानक से अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई, हेडलाइट बंद की और तंद्रा को टक्कर मार दी। इस हादसे में तंद्रा के साथ दो और लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तंद्रा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुजन विश्वास का आरोप है कि यह सुनियोजित हत्या थी। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और चालक पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
रानाघाट की एसडीपीओ शैलजा दास ने सोमवार को कहा कि हमने पिकअप वैन चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी देखा जा रहा है कि इस घटना में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
सुजन विश्वास ने बताया, हमने सोचा कि विवाद सुलझ गया है, लेकिन कुछ ही मिनटों में पिकअप वैन ने हेडलाइट बंद कर तेज रफ्तार से आकर मेरी पत्नी और अन्य लोगों को टक्कर मार दी। यह एक सोची-समझी हत्या है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस घटना में और कौन-कौन शामिल हो सकता है। यह हादसा इलाके में आक्रोश का कारण बन गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर