पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाए सवाल: पहलगाम हमले के एक महीने बाद भी जवाब अधूरे
- Admin Admin
- May 17, 2025
जयपुर, 17 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले को अब लगभग एक महीना बीत चुका है, लेकिन देशवासियों के मन में अब भी कई सवाल बने हुए हैं। गहलोत ने एक ट्वीट कर इस पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।
गहलोत ने कहा कि आज भी देश यह जानना चाहता है कि
हमला करने वाले आतंकवादी अभी तक क्यों नहीं पकड़े गए? क्या पाकिस्तान से युद्धविराम (सीजफायर) समझौते के दौरान आतंकियों को भारत को सौंपने की शर्त शामिल नहीं की गई थी?
सरकार ने स्वीकार किया है कि पहलगाम में सुरक्षा में चूक हुई, तो अब तक उस चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्रवाई हुई?
उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल बीत गए, लेकिन देश को आज तक यह नहीं पता चला कि पुलवामा हमले में चूक के लिए कौन जिम्मेदार था और सैकड़ों किलो आरडीएक्स वहां तक कैसे पहुंचा।
गहलोत ने कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में सरकार की ओर से पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है, ताकि जनता का भरोसा बना रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



