महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे का बड़ा कदम : ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत 304 पुरुषों पर कार्रवाई
- Admin Admin
- Dec 24, 2024
कोलकाता, 24 दिसंबर (हि.स.)। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक अहम पहल करते हुए पूर्व रेलवे क्षेत्र में महिला डिब्बों में यात्रा करने वाले 304 पुरुषों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कदम 'ऑपरेशन महिला सुरक्षा' अभियान के तहत उठाया गया, जो छह दिनों तक चला।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को यात्रा के दौरान सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना और उन्हें भयमुक्त यात्रा का अधिकार सुनिश्चित करना है। आरपीएफ ने इस अभियान के दौरान हावड़ा, सियालदह, मालदा और आसनसोल जैसे पूर्व रेलवे के प्रमुख मंडलों में कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों को रेलवे अधिनियम के तहत दंडित किया।
सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी आरपीएफ हेल्पलाइन या रेलवे अधिकारियों को दें। यह सामुदायिक सतर्कता को मजबूत करने और महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर