‘आमदेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कैंप में बुजुर्ग की मौत, आशा कार्यकर्ताओं पर लापरवाही का आरोप
- Admin Admin
- Sep 08, 2025
उत्तर 24 परगना, 08 सितंबर (हि.स.)। ज़िले के बागदा थाने के आशारू ग्राम पंचायत इलाके में सोमवार को ‘आमदेर पाड़ा आमादेर समाधान' कैंप में अचानक एक बुजुर्ग की मौत होने के बाद अफरा-तफरी मच गई। मृतक का नाम हज़रत अली मंडल (75) बताया जा रहा है, जो आशारू ग्राम पंचायत के आमडोबे गांव के निवासी थे।
परिवार के सूत्रों के अनुसार, उनका बेटा काम के सिलसिले में बाहर रहता है और हज़रत अली अपनी बहू के साथ गांव में रहते थे। सोमवार दोपहर वह आमडोब स्कूल में आयोजित कैंप में सरसों बीमा से जुड़ी जानकारी लेने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक वे बीमार होकर गिर पड़े। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने एक ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया, लेकिन तब तक चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार का आरोप है कि जब बुजुर्ग अस्वस्थ हुए तब मौके पर मौजूद आशा कार्यकर्ताओं ने कोई मदद नहीं की। स्कूल परिसर में न तो पंखे की व्यवस्था थी और न ही पीने के पानी की। उनका कहना है कि अगर पानी उपलब्ध होता तो शायद जान बच सकती थी।
इस घटना पर स्थानीय तृणमूल नेता इब्राहिम मंडल ने कहा, “जैसे ही हमने देखा कि वे अस्वस्थ हो गए हैं, हम हर संभव कोशिश करने लगे। डॉक्टर के पास ले जाने की भी कोशिश की गई। प्रशासन की तरफ से सभी इंतज़ाम वहां मौजूद थे।” वहीं, भाजपा नेता देबदास मंडल ने आरोप लगाया कि इस कैंप के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। सब कुछ अव्यवस्थित है। चुनाव के लिए ये सब किया जा रहा है, जिसे तुरंत बंद होना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



