हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी चुनाव, कैथल में  32 हजार 433 मतदाता करेंगे मतदान 

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टियां

प्रदेश में 40 सीटों पर 2.84 लाख सिख करेंगे मतदान, ईवीएम से होगी वोटिंग

कैथल, 18 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के रविवार को होने वाले चुनाव में कैथल के तीन वार्डों में 32 हजार 433 सिख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। कैथल की तीनों सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पहली बार ईवीएम से मतदान होगा। प्रदेश के 22 जिलों में कुल 40 सीटों के लिए लगभग 2.84 लाख सिख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।‌चुनाव में हरियाणा की सिख राजनीति के चार प्रमुख धड़े और एक पंजाब का गुट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। शनिवार को मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया चुनाव प्रकिया में शामिल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं।

जिला कैथल के तीन वार्डों में होगा चुनाव

डीसी प्रीति ने बताया कि जिले में कमेटी के तीन वार्ड हैं, जिनमें वार्ड नंबर 20 गुहला, वार्ड नंबर 21 कांगथली, वार्ड नंबर 22 कैथल शामिल हैं। इन तीनों वार्ड में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें वार्ड नंबर 20 गुहला में पांच, वार्ड नंबर 21 कांगथली में तीन, वार्ड नंबर 22 कैथल से चार उम्मीदवार चुनावी रण में हैं। अगर मतदाताओं की बात की जाए तो तीनों वार्ड में कुल 32 हजार 433 मतदाता हैं जो प्रत्याशियों का भविष्य तय करने के लिए मतदान करेंगे। इन तीनों वार्डों के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की गई है। इन मतदाताओं में 14 हजार 405 पुरुष मतदाता तथा 18 हजार 28 महिला मतदाता शामिल हैं। चुनाव के बाद 40 सदस्यीय कमेटी का गठन होगा, जो आगे प्रधान पद के चुनाव में भाग लेगी। चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर