कैथल: जाट शिक्षण संस्थान चुनाव में 26 कॉलेजियम के नतीजे घोषित
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
कॉलेजियम नंबर 38 में मेहर सिंह सबसे अधिक 149 मतों से जीते
75 कॉलेजियम में से 40 में निर्विरोध हो चुका है चुनाव
कैथल, 2 फ़रवरी (हि.स.)। कैथल के प्रतिष्ठित जाट शिक्षण संस्थान (जाट हाई स्कूल समिति) के लिए रविवार को 26 कॉलेजियम का चुनाव संपन्न हुआ। कैथल के 84 साल पुराने संस्थान में 75 कॉलेजियम में से 46 पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है।
कॉलेजियम नंबर 23, 52 और 71 के लिए कोई नामांकन सही नहीं मिला। इस कारण इन सीटों को रिक्त घोषित किया गया है। सीक्रेट बैलेट पेपर से कराए गए चुनाव में कैथल के अलावा चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में करनाल, कुरूक्षेत्र, पानीपत और सोनीपत से मतदान करने के लिए सदस्य पहुंचे थे।
26 कॉलेजियम के चुनाव में 5611 मतों पर चुनाव हुआ। मतदान खत्म होने के बाद नतीजे घोषित किए गए। कुल 75 में से 72 कॉलेजियम में सदस्य चुन लिए गए, जबकि तीन में नामांकन करने वालों के दस्तावेज सही नहीं मिले। ऐसे में इनमें दोबारा चुनाव करवाया जाएगा।
जो सदस्य आज विजयी हुए और जो सर्वसम्मति से बने, उनको प्रशासन की ओर से प्रमाणपत्र दिए गए। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण रहा। एक कॉलेजियम में मतदान के दौरान गड़बड़ी का मामला सामने आया था, जिसमें एक युवक ने बुजुर्ग की वोट डाल दी। उसके पकड़ लिया गया। बाकी चुनाव शांतिपूर्ण रहा।
कॉलेजियम नंबर 38 से मेहर सिंह सबसे अधिक वोटो से जीते
कॉलेजियम नंबर 38 से मेहर सिंह उर्फ राममेहर ने सबसे अधिक 149 मतों से जीत हासिल की है। उनके प्रतिद्वंदी जितेंद्र रामगढ़ को केवल 19 वोट मिले। एडीसी एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि रविवार को हुए मतदान में कॉलेजियम नंबर एक से रजत रापडिय़ा, दो से बलकार, सात से संदीप खर्ब, नौ से बलजिंद्र सिंह भनवाला, 11 से नरेश कुमार, 13 से जयवीर, 18 से पाला राम, 19 से गुलाब सिंह, 27 से बलविंद्र सिंह, 30 से रश्मि, 31 से रामस्वरूप, 33 से मनोज कुमार, 36 से राजबीर सिंह, 38 से मेहर सिंह, 39 से सतीश कुमार, 45 से चरण सिंह, 50 से सुरेंद्र सिंह, 53 से गुरनेक सिंह, 59 से प्रदीप कुमार, 63 से राजपाल, 65 से सत्यवान सिंह, 68 से भरथू राम, 70 से बख्शा सिंह, 72 से दिलबाग सिंह, 73 से प्रवीण कुमार, 75 से राय सिंह विजयी रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज