सीवान, 2 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मंद्रापाली गांव में दो मौलानाओं पर चाकू से हमला किया गया। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक मौलाना गोपालगंज जिले के मीरगंज निवासी दिलशाद,जबकि घायल मौलाना दरौंदा का रहने वाला अब्दुल बारी है।
स्टेशन से किराए पर लिया था गाड़ी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कोर्पियो के ड्राइवर से किराए को लेकर झगड़ा हुआ था। दरअसल देर रात दोनों मौलाना ट्रेन से उतरकर मंद्रापाली पाली गांव जाने के लिए किराए पर एक स्कॉर्पियो लिया। गाड़ी में सवार होकर दोनों मंद्रापाली गांव के पास पहुंचे। इस बीच किराया को लेकर ड्राइवर से उनका विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि स्कॉर्पियो में ही उनके बीच मारपीट होने लगी। इस दौरान ड्राइवर के साथ मौजूद उसके साथियों ने मौलाना पर चाकू से हमला शुरू कर दिया। इसमें इसके बाद अचानक आधा दर्जन लोगों ने मौलाना पर हमला कर दिया। घटने के बाद दोनों मौलाना को मृत समझ कर गाड़ी से फेंक के भाग निकले। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने दिलशाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं अब्दुल बारी का इलाज चल रहा है।
एसपी ने अमितेश कुमार ने बताया कि मंद्रपाली में दो मौलानाओं पर चाकू से हमला करने की सूचना प्राप्त हुई है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीनबंधु सिंह