
झज्जर, 15 मार्च (हि.स.)। गांव टांडाहेड़ी-जाखौदा रोड पर सोनू अखाड़े के पास 11 केवी फीडर पर काम करते वक्त करंट की चपेट में आने से एक बिजली कर्मचारी की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। हादसा शनिवार की सुबह हुआ। पुलिस के परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान करीब 40 वर्षीय देवदत्त निवासी ईस्माइला 11 बी के रूप में हुई। देवदत्त दो बेटियों और एक बेटे का पिता था। रोहतक जिला के गांव ईस्माइला निवासी देवदत्त बिजली निगम के सब अर्बन डिवीजन में डीसी रेट पर कार्यरत था। शनिवार की सुबह देवदत्त अन्य बिजली कर्मियों के साथ टांडाहेड़ी से जाखौदा रोड पर 11 केवी फीडर पर मरम्मत कर रहा था। अचानक लाइन में करंट का प्रवाह दौड़ गया और देवदत्त उसकी चपेट में आ गया। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। पीछे से बिजली आपूर्ति बंद की गई और देवदत्त को नीचे उतारा। उसे गंभीर अवस्था में शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही साथी बिजली कर्मी भी अस्पताल पहुंच गए। देवदत्त तीन बच्चों का पिता था, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा हैं। बेटा मात्र 3 साल का है। देवदत्त की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के भाई उमेश ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उसका भाई एएलएम था। उसके भाई का बिजली के पोल पर चढ़ने का काम भी नहीं है। फिर भी उसे चढ़ाया गया। यह लापरवाही बरती गई। उसकी सरकार से गुजारिश है कि उसके भाई की पत्नी को जॉब दे और उसके बच्चों की आथिक मदद करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज