हमीरपुर के अधिकांश गांवों में 31 जनवरी को बंद रहेगी बिजली
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
हमीरपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिला हमीपुर में विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि 31 जनवरी को 11केवी कश्मीर फीडर की पुरानी बिजली की तारों को बदलने तथा उनकी जगह नई तारें डालने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान गांव भदरूं, बैहरड़, जसाई, कश्मीर, मनसाई, प्लासी और क्षेत्र के अन्य गांवों में सुबह 10 से 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा