केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के इंजीनियरिंग स्कूल ने आईआईटी-बॉम्बे के साथ सहयोग किया

जम्मू 17 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के इंजीनियरिंग स्कूल ने एम्बेडेड सिस्टम और रोबोटिक्स कोर्स की पेशकश करने के लिए आईआईटी-बॉम्बे के साथ सहयोग किया है। इस सहयोग के हिस्से के रूप में आईआईटी.बॉम्बे ने एम्बेडेड सिस्टम और रोबोटिक्स के क्षेत्र में सीयू जम्मू के बी.टेक छात्रों का चयन और प्रशिक्षण किया। आईआईटी-बॉम्बे के प्रो. कवि आर्य के सम्मानित मार्गदर्शन में छह छात्रों अजितेश शर्मा, आयुष मोदी, ओशो राज, समर्थ पराशर, श्रेया राय और सुंदरम कुमार रे ने सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूरा किया। उल्लेखनीय रूप से बी.टेक चौथे सेमेस्टर के छात्र सुंदरम कुमार रे ने उत्कृष्ट ग्रेड प्राप्त किया। इस सहयोग को और मजबूत करते हुए आईआईटी-बॉम्बे ने ई-यंत्र लैब सेटअप पहल के तहत सीयू जम्मू में एक एम्बेडेड सिस्टम और रोबोटिक्स प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस अत्याधुनिक प्रयोगशाला का उद्देश्य छात्रों के एम्बेडेड सिस्टम में व्यावहारिक कौशल को बढ़ाना है जो उभरते उद्योग 5.0 परिदृश्य के साथ संरेखित है।

केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के माननीय कुलपति प्रो. संजीव जैन के नेतृत्व में उद्घाटन समारोह में प्रो. यशवंत सिंह के साथ प्रो. राकेश झा;एचओडी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और प्रो. दिनेश कुमार एचओडी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की उपस्थिति देखी गई। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के कई संकाय सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया जिनमें डॉ. नीरेंद्र कुमार, डॉ. पलक महाजन, डॉ. हरनैन कौर, डॉ. प्रियांक शर्मा, प्रो. पलविंदर सिंह मान, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ. सुनील दत्त शर्मा और अन्य शामिल थे।

अपने संबोधन के दौरान प्रो. यशवंत सिंह ने भविष्य के लिए तैयार इंजीनियरों को आकार देने में एम्बेडेड सिस्टम के महत्व पर प्रकाश डाला उद्योग 5.0 में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। सीयूजे के माननीय कुलपति की ओर से रजिस्ट्रार ने प्रोफेसर शुभा पंडित और आईआईटी.बॉम्बे की उनकी टीम को जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में ई-यंत्र सुविधाओं की स्थापना में उनके अमूल्य सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर