शिक्षा मंत्री सकीना मसूद ने किया कैथ लैब का उद्घाटन

अनंतनाग, 20 फरवरी (हि.स.)। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अनंतनाग में गुरुवार को कार्डियक कैथीटेराइजेशन लैब (कैथ लैब) का उद्घाटन किया गया। इस सुविधा से दक्षिण कश्मीर के कई मरीजों को घर के नजदीक ही उन्नत हृदय संबंधी प्रक्रियाएं उपलब्ध कराकर रोगी देखभाल में सुधार की उम्मीद है।

कैथ लैब का उद्घाटन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना मसूद (इटू) ने किया। मंत्री ने कहा कि कैथ लैब की मांग थी क्योंकि कई मरीजों को इलाज के लिए श्रीनगर जाना पड़ता था जहां मरीजों की अधिकता के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला की सरकार लोगों के लिए है, उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हम उनके लिए काम कर रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे।

जीएमसी अनंतनाग के मीडिया समन्वयक डॉ. शौकत हुसैन तेली के अनुसार यह संस्थान नव स्थापित जीएमसी में कैथ लैब स्थापित करने वाला पहला संस्थान बन गया है। उन्होंने कहा कि पहले दिल के दौरे, पेसमेकर की आवश्यकता या अन्य हृदय संबंधी उपचार से पीड़ित मरीजों को श्रीनगर जाना पड़ता था। हालांकि जीएमसी अनंतनाग में कैथ लैब के उद्घाटन के साथ दक्षिण कश्मीर के ऐसे मरीज अब स्थानीय स्तर पर उपचार प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि तीव्र हृदय संबंधी देखभाल अब हमारे दरवाजे पर है। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि हृदय संबंधी आपात स्थितियों के लिए कैथ लैब महत्वपूर्ण है जिसमें पेसिंग, एंजियोग्राफी और स्टेंटिंग जैसी प्रक्रियाएं उपलब्ध हैं। ये जीवन रक्षक हस्तक्षेप दिल के दौरे के पहले कुछ घंटों में आवश्यक होते हैं जिससे रक्त प्रवाह को बहाल करने और रोगियों को स्थिर करने में मदद मिलती है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर