गोपेश्वर, 11 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी में सेवा पखवाडा के आयोजन को लेकर गुरूवार को भाजपा नगर मंडल की बैठक हुई। बैठक में सेवा पखवाडा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी की भागीदारी पर जोर दिया गया।
बैठक का शुभारंभ नगर मंडल अध्यक्ष अमर सिंह और जिला पंचायतस सदस्य वीरेंद्र सिंह राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में 16 सितम्बर से दो अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाडा कार्यक्रम पर चर्चा की गई। सेवा पखवाडा के दौरान आयोजित होने वाले स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर में प्रत्येक कार्यकर्ता की भागीदारी पर जोर दिया गया।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रत्येक कार्यकर्ता को सहयोग करना है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी दी जाएगी, जिससे सभी इसका लाभ उठा सकें।
जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र राणा ने कहा सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदन के व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा। इस अवसर पर दिग्पाल नेगी, रमेश चौधरी, वत्सला सती, रंजना रावत प्रदीप चौहान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल



