अनुसूचित जाति के 23 परिवाराें काे सड़क का इंतजार

पौड़ी गढ़वाल, 11 मार्च (हि.स.) । ग्राम सभा धनाऊ मल्ला में राजस्व गांव धनाऊ तल्ला की अंबेडकर बस्ती चौक्लीया के अनूसूचित जाति के 23 परिवार सड़क सुविधा से वंचित है।

ग्रामीण शासन और प्रशासन से कई बार सड़क बनवाने के लिए गुहार लगाते रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी मांग धरातल पर नहीं सकी। सड़क सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीण सरकारी सिस्टम की उदानीता से खासे नाराज हैं। जिला मुख्यालय पौड़ी से करीब 20 किमी की दूरी पर ग्राम सभा धनाऊ की आबादी निवास करती है। इसी ग्राम सभा के राजस्व गांव धनाऊ तल्ला के अंबेडकर बस्ती चौक्लीया तोक में अनूसूचित जाति के 23 परिवार रहते हैं।

उनके घरों पर बिजली और पानी तो पहुंच गया है लेकिन गांव का मुख्य सड़क से संपर्क आज भी कटा हुआ है। ग्राम प्रधान प्रशासक कमल रावत, ग्रामीणा मंजीत, महिताब सिंह, सूरजीत सिंह, यशोदा देवी, लीला देवी, कुंदनलाल, बीरबल आदि ने बताया कि गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए उन्हें दो किमी पैदल आना जाना पड़ता है। सरकारी सिस्टम की उदानीता से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न बनने से कई बार गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जल्द ही गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की है। वहीं, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी का कहना है कि गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए काम किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / करन सिंह

   

सम्बंधित खबर