पुणे के ससून अस्पताल के दो अधिकारियों के घर एसीबी का छापा, करोड़ों रुपये जब्त
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

मुंबई, 03 अप्रैल (हि.स.)। पुणे के ससून अस्पताल के दो अधिकारियों के घर पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को छापा मारकर करोड़ों रुपये जब्त किये हैं। इस दौरान बड़ी मात्रा में बेहिसाब संपत्ति का पता चला है। इन दोनों अधिकारियों को आज ही एसीबी की टीम ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को पांच अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार एसीबी की टीम ने बुधवार को ससून अस्पताल के अधिकारी सुरेश बनवले और जयंत चौधरी को 50-50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद आज सुबह एसीबी टीम ने इन दोनों अधिकारियों के घर पर छापा मारा। टीम ने जयंत चौधरी के घर से 39 लाख रुपये और सुरेश बनवले के घर से एक करोड़ 35 लाख 95 हजार रुपये और बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके बाद इन दोनों को पुणे के शिवाजी नगर कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने दोनों को पांच अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
एसीबी सूत्रों ने बताया कि ससून अस्पताल में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी, इसलिए इन दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है। इस मामले में ससून अस्पताल के कई और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव