पुलिस और पशु तस्करों में  मुठभेड़, एक घायल गिरफ्तार, एक फरार 

जौनपुर,18 नवंबर (हि.स.)।मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गैंगेस्टर, गौ-तस्कर व शातिर अपराधी नीरज गौड़ को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।

थानाध्यक्ष संतोष पाठक अपने हमराहियों के साथ पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि एक नीली पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश जो पशु तस्कर हैं। जो लमहन (महराजगंज ) गांव में जानवर खरीदने के लिए गये थें। जो मुंगराबादशाहपुर होते हुए इधर आ रहे हैं और मड़ियाहूं होते हुए जलालपुर जाएंगे। उनके पास असलहा भी है। इस सूचना पर पुलिस टीम वही खड़े होकर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने लगे कि कुछ देर में एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखायी दी। मोटरसाइकिल करीब आने पर पुलिस बल ने सड़क पर सामने आकर रोकने का प्रयास किया तो उक्त बदमाश मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ाकर भागने लगें। पीछा करने के दौरान पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस वालों के ऊपर लक्ष्य करके फायर कर दिया। बदमाशों को बार बार पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया फिर भी उपरोक्त बदमाश नही माने और जान से मारने की नियत से पुलिस वालों की तरफ फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में थानाध्यक्ष ने आत्मरक्षार्थ फायर किया तो एक गोली बदमाश को लगी दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल बदमाश को देखा गया तो उसके दाहिने पैर मे गोली लगी थी और खून बह रहा था। पकड़े हुए बदमाश का नाम पूछा गया तो नीरज गौड़ (30) पुत्र लालजी गौड़ निवासी ग्राम कोर्री थाना जलालपुर बताया। अपराधी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है। मौके का फायदा उठाकर भागे हुए गौ तस्कर संदीप पटेल पुत्र जयप्रकाश पटेल निवासी ग्राम सुगुलपुर थाना मड़ियाहूं की तलाश की जा रही हैं। गौतस्कर नीरज थाना जलालपुर, खेतासराय, नेवढ़िया में पशु तस्करी, एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट जैसी घटनाओं में सलिप्त रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर