सड़क सुरक्षा को लेकर समझे हम सभी अपनी जिम्मेदारी- आलोक रंजन

चित्तौड़गढ़, 31 जनवरी (हि.स.)। चित्तौड़गढ़ में विगत एक माह से चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन शुक्रवार दोपहर में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में हुआ। इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

यहां आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि विगत एक महीने से चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन हुआ है। लेकिन हमें हर दिन सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए हर व्यक्ति को प्रेरित करना होगा। इससे कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि हमारा कार्य अभी संपन्न नहीं हुआ है। हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए सिर्फ चालान बनाना ही हमारा उद्देश्य नहीं है। हम सभी को सोचना होगा कि जिंदगी बहुत कीमती है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, जिससे कि हम सभी की सुरक्षा जुड़ी हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि पूरे जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेढ़ सौ से अधिक खतरनाक कट को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ के शहरी क्षेत्र में भी नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही ज़ेबरा क्रॉसिंग पर वाइट लाइनिंग भी की गई है। वही इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में हमें कई विभागों, उद्योगों और आमजन का सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी सड़क सुरक्षा की पालना के लिए अभियान जारी रहेंगे। वाहन स्वामी को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। सभी का जीवन अनमोल है और वाहन चलाते समय सावधानियां रखनी चाहिए। वहीं समापन कार्यक्रम के दौरान पूरे महीने में कार्यक्रम में भाग लेने वाले उत्कृष्ट लोगों को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक, सीएमएचओ ताराचंद गुप्ता, एआरटीओ ओमप्रकाश बैरवा, परिवहन निरीक्षक कैलाश शक्तावत, शकीला बानो, मुक्ता सोनी, रविंद्र सिंह, हरविंदर, सुरेंद्र सिंह गहलोत, सतीश मीणा उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर