मतदाताओं में उत्साह : मझवां में सुबह नौ बजे तक 10.55 फीसदी मतदान

मीरजापुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू होने के साथ मतदाताओं में उत्साह दिखा और सुबह नौ बजे तक 10.55 प्रतिशत मत पड़ा।

सुबह सात बजे से ही मतदाता मतदान बूथ के बाहर खड़े नजर आए। मतदाताओं में खासा उत्साह है। खासकर बुजुर्ग, महिला और उम्र में वरिष्ठ मतदाता सुबह-सुबह घरों से बाहर निकल आए। सुबह से ही मतदान बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन दिखाई दी। बता दें कि 397 मझवां विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख, 99 हजार 259 मतदाता 13 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। मतदान कराने के लिए 262 मतदान केंद्रों पर 442 बूथ बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर