जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मढ़ के बीए सेमेस्टर पांच के छात्र ईशान सैनी ने जम्मू के एमए स्टेडियम में आयोजित ओपन डिस्ट्रिक्ट जूडो चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीता है।
चैंपियनशिप का आयोजन जूडो एसोसिएशन जेएंडके द्वारा जेएंडके स्पोर्ट्स काउंसिल और जेएंडके ओलंपिक एसोसिएशन के बैनर तले किया गया। चैंपियनशिप में विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। ईशान सैनी ने पुरुष जूनियर वर्ग में 60 किलोग्राम से कम भार वर्ग में तीन खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
उन्होंने इंटर कॉलेज जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, जूडो डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, जूडो जेएंडके यूटी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और हाल ही में कुश्ती और पेनकैक-सिलाट इंटर कॉलेजिएट प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है और गुवाहाटी में खेलो इंडिया 2024 में भी भाग लिया है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राकेश कुमल कौल ने ईशान को उसकी उपलब्धियों और समर्पण के लिए बधाई दी जिसने खेल के क्षेत्र में कॉलेज को गौरवान्वित किया है। ईशान ने निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के लिए कॉलेज के प्रिंसिपल को धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह