सोनीपत: हर बच्चा साइबर क्राइम से रहे सतर्क:रेनू भाटिया 

महिला आयोग चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने दिया व्याख्यान

सोनीपत, 7 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा

राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दातौली

में आयोजित साइबर क्राइम व कानूनी जागरूकता कार्यक्रम में शुक्रवार को छात्रों को संबोधित

करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के कारण साइबर अपराधों में वृद्धि

हुई है। अनजाने में व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं,

इसलिए हर बेटे-बेटी को साइबर क्राइम के प्रति सतर्क रहना चाहिए।

रेनू

भाटिया ने कहा कि यदि किसी के साथ साइबर अपराध या ब्लैकमेलिंग जैसी घटना होती है, तो

डरने के बजाय हिम्मत दिखाते हुए इसकी सूचना अपने माता-पिता, पुलिस या महिला आयोग को

दें। उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया से दूर रहकर पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी,

क्योंकि शिक्षा ही सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने

बताया कि साइबर अपराधों से बचाने में शिक्षकों और पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती

है। छात्राएं एवं महिलाएं अपने खिलाफ होने वाले किसी भी अपराध की सूचना परिवार, अध्यापक,

पुलिस या महिला आयोग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके। उन्होंने आश्वासन दिया

कि महिला आयोग पीड़ित महिलाओं और बेटियों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।

कार्यक्रम

में एसीपी निधि नैन ने साइबर सुरक्षा पर जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल, कंप्यूटर

और इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग कैसे करें। उन्होंने सलाह दी कि सोशल मीडिया पर निजी

जानकारी साझा न करें, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, और बैंकिंग व सोशल मीडिया

पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें। किसी भी साइबर अपराध की शिकायत साइबर थाने, वेबसाइट

या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराई जा सकती है।

हरियाणा

राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने इसके बाद सोनीपत सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्रसूति विभाग व अन्य वाडऱ्ो को निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि अस्पताल

में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा यहां डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं

को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए, यहां उसे सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया

करवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईलाज के लिए आई महिलाओं के साथ

भी बातचीत की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, मेडिकल अधीक्षक डॉ. गिनी लांबा,

डॉ. ज्योत्सना, डॉ. सुमित कौशिक, डॉ. लूथरा सहित अन्य स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर