रायपुर : एसएसपी ने 65 से अधिक चाकूबाजों हिस्ट्रीशीटरों को अपराध न करने दी कड़ी हिदायत
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/4db120ae42a5412f05a209878532654f_715037809.jpg)
रायपुर, 8 फरवरी (हि. स.)। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 65 से अधिक चाकूबाज, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों में शामिल लोगों को आज शनिवार को क्राईम ब्रांच में हाजिर किया गया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने स्वयं चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों की परेड़ ली और उन्हें कड़ाई से समझाया, कि वे किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त ना रहें तथा उनके साथी जो अपराधों में संलिप्त रहते है, उनके संबंध में पुलिस को जानकारी देते रहें। उन्होंने आगामी चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने को कहा।
इसके साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो में गुण्डा, डॉन, माफिया, गैंगस्टर सहित अन्य कई विभिन्न नामों से अपना आई.डी. बनाकर हाथ में चाकू, तलवार, एयर गन, पिस्टलनुमा लाईटर गन सहित अन्य हथियारों के साथ फोटो, विडियो व रील्स बनाकर अपने इंस्टाग्राम आईडी में अपलोड कर पोस्ट करने वालों को भी कड़ाई से समझाईश दिया गया, कि वे इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना करें तथा किसी भी प्रकार के अपराधों में लिप्त ना रहें। साथ ही ऐसे लोगों के आई.डी. को सायबर सेल की टीम द्वारा डिलीट कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि, अब तक कुल 400 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच हाजिर कर कड़ाई से समझाईश दिया जा चुका है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर