केएमसी लिपिक डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार 

मुंबई, 1फ़रवरी ( हि. स.)। ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के बाजार और खाद्य आदि वस्तुओं के व्यवसाय हेतू लायसेंस अनुमति विभाग के लिपिक 56वर्षीय प्रकाश काशीनाथ धीवर को ठाणे स्थित एंटीकरप्शन ब्यूरो ने कल शिकायतकर्ता से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा आज बताया गया है कि शिकायतकर्ता ने अपनी मांस की बिक्री और काटने की दुकान का लायसेंस हस्तांतरित करने के लिए उक्त लिपिक प्रकाश काशीनाथ धीवर से संपर्क करने पर उन्होंने दो लाख रुपए रिश्वत मांगी थी।इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी 29जनवरी 2025को ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो को दी थी।इसी बीच लिपिक प्रकाश काशीनाथ धीवर ने शिकायतकर्ता से संपर्क होने पर रिश्वत की राशि दो लाख से घटाकर डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेने पर सहमति व्यक्त की थी।इसके बाद कल 31जनवरी को शाम को जब कल्याण डोंबिवली मनपा के लिपिक प्रकाश काशीनाथ धीवर शिकायतकर्ता से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार कर रहे थे ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के दस्ते द्वारा गिरफ्तार किए गए।यह कार्यवाही ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटील के मार्गदर्शन में की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर