फार्मेसी वीक के तहत विंध्य गुरुकुल कॉलेज में आई, डेंटल कैंप और रक्तदान शिविर

- स्वास्थ्य सेवाओं और जागरूकता के साथ रक्तदान की प्रेरणा

मीरजापुर, 21 नवम्बर (हि.स.)।

विंध्य गुरुकुल कॉलेज ऑफ फाॅर्मेसी, चुनार में 17 से 23 नवंबर तक मनाए जा रहे फाॅर्मेसी वीक के तहत गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

साधना आई केयर के सहयोग से आयोजित आई कैंप में डा. श्याम मोती प्रजापति के निर्देशन में 100 से अधिक छात्रों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। वहीं, रस्तोगी डेंटल क्लिनिक की डाॅ. तृप्ति रस्तोगी के नेतृत्व में डेंटल कैंप का आयोजन हुआ, जिसमें 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपने दांतों की जांच कराई।

रक्तदान जागरूकता और शिविर

रक्त केंद्र मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर के जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने जागरूकता गोष्ठी में छात्रों और स्टाफ को रक्तदान के फायदे और उससे जुड़ी भ्रांतियों पर चर्चा की। प्रधानाचार्य डाॅ. आशीष मिश्र ने रक्तदान के आध्यात्मिक पहलुओं को समझाते हुए सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

गोष्ठी के बाद आयोजित रक्तदान शिविर में डाॅ. अनुपम मिश्र ने छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में कुल 10 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में सत्य प्रकाश गौतम, यश कुमार सिंह, चंद्रमा प्रसाद, आदर्श सिंह, आशुतोष कुमार, अभिषेक मिश्र और देवेश पांडेय शामिल रहे।

इस दौरान कॉलेज की प्राचार्या डाॅ. सुशीला गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में आलोक कुमार सिंह, अंकित सिंह, रोहित कुमार सहित अन्य स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर