आईएफएफआई 2024 के फिल्म बाजार व्यूइंग रूम में प्रदर्शित की जाएंगी 208 फिल्में
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.)। 55वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फिल्म बाजार व्यूइंग रूम में इस बार 208 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होने जा रहे आईएफएफआई महोत्सव के व्यूइंग रूम लाइब्रेरी में इस साल 208 फिल्में उपलब्ध होंगी, जिनमें 145 फीचर फिल्में, 23 मध्यम लंबाई की फिल्में और 30 लघु फिल्में हैं। एनएफडीसी-एनएफएआई की 10 पुनर्स्थापित क्लासिक फिल्में भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि 30-70 मिनट की फिल्में, जिन्हें व्यूइंग रूम में सबमिट किया जाता है, उन्हें मिड-लेंथ फिल्म्स नामक श्रेणी में प्रदर्शित किया जाता है। 30 मिनट से कम समय वाली फिल्में लघु फिल्म श्रेणी में होंगी।
उल्लेखनीय है कि फिल्म बाजार एक बीटूबी प्लेटफॉर्म है जिसका उद्देश्य दक्षिण एशियाई फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बाजार में बढ़ावा देना है। फिल्म बाजार का व्यूइंग रूम ऐसा मंच है जो फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों, विश्व बिक्री एजेंटों और खरीदारों के बीच व्यक्तिगत रूप से प्रचारित करने के लिए प्रदान किया जाता है। इसके लिए उन्हें कुछ शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।
व्यूइंग रूम एक प्रतिबंधित क्षेत्र है जो विक्रेताओं (फिल्म निर्माताओं) को दुनिया भर के खरीदारों (फिल्म प्रोग्रामर, वितरक, विश्व बिक्री एजेंट और निवेशक) से जोड़ता है। फिल्म बाजार टीम द्वारा 'खरीदारों' की उनके प्रोफाइल के आधार पर जांच की जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी