17 दिन बाद फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर जमीन बैनामा कराने वालों पर एफआईआर

मंदिर पुजारी की जमीन का कराया था बैनामा

बाराबंकी, 8 अप्रैल (हि.स.)। रामनगर के चर्चित मामले में आखिर पुलिस ने 17 दिनों बाद फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर दूसरे की जमीन का बैनामा कराए जाने के संबंध में पांच लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में जिस खरीददार के 20 लाख 50 हजार रुपए इधर उधर हड़पे गए उसकी तहरीर पर मुकदमा न दर्ज कर पुलिस ने मूल किसान बिहारी दास की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। जिनके खाते में भी पांच लाख रुपए गए थे।

बीती 21 मार्च को कस्बा निवासी बिहारी दास की कृषि जमीन का बैनामा किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा कर उप निबंधक कार्यालय रामनगर में मंजीठा नबाबगंज निवासी रमेश के नाम कराया गया था और उनसे बीस लाख पचास हजार रुपए लिए गए थे। जिनमे से 5 लाख बिहारी दास के खाता में भेजे गए। बाकी तीन लाख की चेक व बारह लाख पचास हजार नगद स्टाम्प विक्रेता अभिषेक शुक्ला गोलू ने लिया था जिसकी फोटो भी क्रेता के पास है।इसके बाद फर्जी आदमी को खड़ा कर जमीन का बैनामा कराकर बीस लाख पचास हजार रुपए सबने मिलकर हड़प कर लिया । क्रेता को जब पता लगा कि उसके साथ फ्राड हुआ है तो उसने बैनामा केंसिलेशन का वाद बाराबंकी कचहरी में दायर किया तथा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी। मुकामी पुलिस ने खरीददार के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा नहीं लिखा। इसी बीच जिसकी जमीन बिकी थी उस बिहारी दास ने भी दरखास्त दे दी जिसकी तहरीर पर जांच पड़ताल के बाद अभिषेक कुमार,रमेश,राहुल सहित 5 लोगो पर पुलिस ने घटना के 17 दिन बाद सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि जिसकी जमीन लिखी गई उसकी तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है ।उसके खाते में पांच लाख रुपए गए हैं वे वापस करा दिए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर