हिसार : अखिल भारतीय किसान सभा ने संघर्षों को याद कर मनाया स्थापना दिवस

हिसार, 11 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय किसान सभा का 89वां स्थापना दिवस पृथ्वी-प्रभात

भवन में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने

झंडा फहराया। राज्य सहसचिव दिनेश सिवाच ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि किसान जब अंग्रेजों

व राजे-रजवाड़ों के उत्पीडऩ के शिकार हुए तो किसानों ने अपने हकों के लिये आंदोलन किये।

किसान सभा 1936 से ही किसान, मजदूर, वंचितों, पीडि़तों के लिये उनकी जायज मांगों के

लिये लड़ती आ रही है और भविष्य में भी लड़ती रहेगी।

किसान सभा ने अपने स्थापना के बाद

अनेक लड़ाईयां लड़ी और जीती। वर्तमान समय में भी किसान सभा अनेकों संघर्ष जिनमें बीमा

मुआवजा, एमएसपी, बिजली-पानी, मनरेगा मजदूरी, फसलों को विभिन्न तरह से नुकसान का मुआवजा

आदि के लिये आंदोलन चलाये हुए है। इस अवसर पर ज्योति बा फूले को उनकी जन्म जयंती पर

याद किया गया व उनके द्वारा शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना

की गई।

स्थापना दिवस मनाने के मौके पर सतबीर धायल, कपूर बगला, बलराज सहरावत, रमेश

मिरकां, सतपाल श्योराण, सुरेन्द्र मान, अभय फौजी, हनुमान जौहर, बलवंत, राकेश थाकन,

लक्ष्मण शाहपुर, मा. रामकुमार, वजीर पूनिया, राजू सातरोड़, रविन्द्र मंगाली, संदीप

चारनौंद, पृथ्वी पूनिया, मनोज सोनी, सतपाल शर्मा, जगजीत दनोदा, रोशनलाल, सूरजमल, नरेन्द्र

लाडवा, जयसिंह दहिया आदि किसान नेता भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर