
यमुनानगर, 25 अप्रैल (हि.स.)। कस्बा सढ़ौरा के मुख्य बाजार में दो नकाबपोश बदमाशों ने राजीव बेकरी नामक दुकान पर बंदूक व लोहे की रॉड दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। दुकान के गल्ले से तीन हजार रूपये लूटकर मौके से फरार हो गए। वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुकानदार के बयान के आधार पर केस दर्ज कर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी।
शुक्रवार को सढ़ौरा पुलिस थाने के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात मुख्य बाजार में स्थित राजीव बेकरी पर दो नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने दुकानदार से सिगरेट मांगी। उस समय दुकान मालिक राजीव अपनी दुकान को बंद कर रहा था और उसका एक नाबालिग बेटा भी दुकान पर ही था। दुकानदार ने कहा कि यह सिगरेट की दुकान नहीं है यहां पर बेकरी का सामान मिलता है। इस दौरान नकाबपोश युवक ने बंदूक निकालकर गुल्लक खोलने को कहा।
इतने ही देर में दूसरा नकाबपोश बदमाश लोहे की रॉड लेकर दुकान के अंदर घुस गया और गल्ले में पड़े तीन हजार रूपये पॉलिथीन में डाल लिये। इतने में पड़ोसी दुकानदार भी आ गया। इसके बाद दोनों ही आरोपी मौके से पैदल निकलकर आगे जाकर बाइक से फरार हो गए। यह सारी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व सीसीटीवी कैमरा को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने राजीव कुमार के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर दी। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस की कई टीमें इस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग