यमुनानगर में प्रधानमंत्री की रैली के लिए जमीन देने वाले किसानों ने की मुआवजें की मांग
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

यमुनानगर, 5 अप्रैल (हि.स.)। आगामी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यमुनानगर के गांव कैल में होने वाली रैली की तैयारियां जोरों पर है। गांव कैल में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली स्थल के लिए लगभग 70 एकड़ जमीन पर तैयार खड़ी फसल को समतल कर रैली स्थल की तैयारी की जा रही है। वहीं गांव के किसानों ने रैली कार्यकम से पहले जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। जिला प्रशासन के द्वारा किसानों को फसल सहित सभी नुकसान का मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है।
शनिवार को गांव कैल के किसान सुखदेव ने बताया कि रैली स्थल के लिए प्रशासन द्वारा उनकी 30 एकड़ जमीन पर गेहूं व गन्ने की फसल को समय से पहले ही जमीजोद कर दिया गया। प्रशासन द्वारा रैली से पहले मुआवजा देने के साथ-साथ खेतों को समतल करने व अन्य खर्चो को देने का भी वायदा किया है।
उन्होंने कहा कि उनकी 12 एकड़ में गन्ने और 20 एकड़ में गेहूं की तैयार फसल खड़ी थी। जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता की बैठक में उनके समझाने और पूरा मुआवजा देने पर हमने सहमति दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के यमुनानगर आने की और गांव के इस रैली स्थल पर कार्यक्रम करने की उन्हें खुशी जरूर है। लेकिन वह यह भी चाहते हैं कि जिला प्रशासन के अनुसार इसका मुआवजा रैली से पहले दे दिया जाए।
उन्होंने कहा कि यह गांव के किसानों के लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री हमारे गांव की भूमि पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने प्रशासन से अपने दिए गए आश्वासन को जल्द पूरी करने की मांग करते हुए कहा कि फसल के साथ-साथ अन्य खर्चा मुआवजा रैली से पहले दे दिया जाए ताकि वें सभी खुशी-खुशी गांव के किसान प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत करें।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग